जैन सोश्यल गुप ‘मैत्री’ ने शाश्वत श्री सिद्ध चक्र नवपद ओलीजी के लाभार्थी परिवार का बहुमान के साथ सभी तपस्वियों को वितरित की प्रभावना | Jain social group metri ne shashvat shri sidhdh chakr navpad oliji ke labharthi parivar ka bahuman

जैन सोश्यल गुप ‘मैत्री’ ने शाश्वत श्री सिद्ध चक्र नवपद ओलीजी के लाभार्थी परिवार का बहुमान के साथ सभी तपस्वियों को वितरित की प्रभावना

जैन सोश्यल गुप ‘मैत्री’ ने शाश्वत श्री सिद्ध चक्र नवपद ओलीजी के लाभार्थी परिवार का बहुमान के साथ सभी तपस्वियों को वितरित की प्रभावना

झाबुआ (मनीष कुमट) - स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 12 अक्टूबर, शनिवार को जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा शाष्वती श्री सिद्ध चक्र नवपद ओलीजी आराधना के तहत आयंबिल कर रहे आराधकों की साता पूछी गई। इस दोरान मैत्री द्वारा सभी आराधकों को प्रभावना वितरित करने के साथ आराधना के लाभार्थी मनोज-मीनल बाबेल परिवार का बहुमान किया गया एवं प्रभावना (उपहार) के लाभार्थी मयंक-सोनम जैन की खूब-खूब अनुमोदना की। 

जानकारी देते हुए जेएसजी मैत्री के अध्यक्ष जय भंडारी ने बताया कि संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य शनिवार को दोपहर 12 बजे बावन जिनालय गुरू हॉल पहुंचे। जहां चल रहीं ओलीजी के आराधना के तहत आयंबिल कर रहे 110 से अधिक आराधकों से सबसे पहले उनकी साता पूछते हुए उन्हें मयंक-सोनम जैन (होंडा शोरूम) के सौजन्य से सभी तपस्वियों को प्रभावना (उपहार) प्रदान किए गए। साथ ही आयंबिल की व्यवस्था में भी सहयोग प्रदान किया।

लाभार्थी मनोज बाबेल परिवार का किया बहुमान

आयंबिल के बाद नौ दिवसीय शाश्वती श्री सिद्ध चक्र नवपद ओलीजी की आराधना के लाभार्थी जेन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ के संस्थापक अध्यक्ष मनोजकुमार बाबेल एवं श्रीमती मीनल बाबेल के साथ समस्त बाबेल परिवार का बहुमान जेएसजी मैत्री अध्यक्ष जय भंडारी, जोन कोर्डिनेटर नीरज गादिया के साथ अन्य पदाधिकारी-सदस्यों में नितेश कोठारी, पंकज ललवानी, दिनेष रूनवाल, पंकज जैन मोगरा, अमित जैन, पंकज कोठारी, भरत बाबेल, मनोज कटकानी, संजय गांधी, संचित बाबेल, रवि जैन, मयंक रूनवाल, महावीर मुणत, पुष्पक संघवी, श्री पोरवाल, पराग रूनवाल, जैन सोश्यल ग्रुप मैन के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश कोठारी, डॉ. शैलू बाबेल, निकीता जैन, श्रद्धा जैन आदि द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post