गांधी व शास्त्री की जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाई | Gandhi va shashtri ki jayanti congress karyalay main manai

गांधी व शास्त्री की जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाई

गांधी व शास्त्री की जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाई

थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयंती स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई ।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशश सचिव जसवंतसिंह भाबर ने अपने उद्बोधन देश की दोनों विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम देश में चैन अमन ओर सामाजिक सद्भाव के साथ रह रहे हैं वह महात्मा गांधी कि देन है  महात्मा गांधी है ने देश मे छुआ छूत , अमन शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए जीवनभर लोगो को प्रेरित किया ।  पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को देश मे हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता हैं जय जवान जय किसान के नारे ने देश की आवाज को एक सूत्र में बांधकर देश के लिए समर्पण की भावना को बढ़ाया है कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़ पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट  जितेंद्र धामन राकेश पाठक कमलेश सोनी रालू वसुनिया आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेश जैन असगर अली पटवारी दीपक बिलवाल मसुल भूरिया सुधीर भावर बंटी भारती आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन गुलाम कादर ने एवं आभार महेंद्र नागर ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments