बोरगांव के वन प्रांगण मैदान में देवी जागरण का आयोजन
बोरगांव - नवरात्रि के पावन पर्व पर के अवसर पर श्री श्री चतचण्डी जागरण ग्रुप शालिनी चौहान द्वारा एक से बढ़कर एक देवी जस प्रस्तुत किये,आज के इस कार्यक्रम शुभारंभ लोधीखेडा थाना प्रभारी मनिष सिंह, बोरगांव उपसरपंच गयाप्रसाद सोनी, पूर्व जनपद सदस्य प्रदीप कालपांडे, पूर्व जनपद सदस्य श्रीपद दातारकर, घनश्याम कालपांडे, ग्राम के गणमान्य नागरिक मोहंन ताजने, आदि ने माता रानी की दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की