काकड़ आरती के साथ खीर पुरी का भोग लगाया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - शक्ति का महापर्व नवरात्रि का आज मां भवानी को सभी ने चुनरी ,हार फुल ,चढाऐ ।तथा खीर ओर पुरी का भोग लगाया।उसके पत्शात माता भवानी की कांकड़ आरती का आयोजन धन्नड खुर्द अग्रवाल काॅलोनी राम मंदिर के पास बाल गोपाल मित्र मंडल ने किया।कांकड़ आरती में ढोल , डमरू ,झाज, के साथ चारों तरफ दीपो को जलाकर माता भवानी की कांकड़ आरती की गई।जिसमे कॉलोनी की माताओं एवं बहनों ने अपने अपने घर से सुदंर सुंदर आरती की थाली सजाकर मां अष्टभुजा की आरती की गई। शितल तोमर ने सुदंर सी रंगोली बना कर मा भवानी का मन को प्रसन्न किया ।सभी लोगों ने मां भवानी से सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की।