भीलीस्थान लायन सेना मनावर द्वारा विश्वदिप मिश्रा का सम्मान किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व स्वच्छता के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए किए गए प्रयासों के दृष्टिगत नगर पालिका मनावर ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विश्वदीप मिश्रा का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं सालगिरह पर गांधी चौराहे पर सीएमओ ने सार्वजनिक तौर पर सम्मान किया गया था जिसके बाद आज भीलीस्थान लायन सेना मनावर द्वारा श्री विश्वदीप मिश्रा जी का पुष्पमाला एवम मिठाई खिला कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर भीलीस्थान लायन सेना के जिला महामंत्री पन्नलाल बघेल,मनावर तहसील अध्यक्ष गौरव चौहान,मनावर तहसील उपाध्यक्ष शुभम डावर,सिद्धू डावर, दलसिंह गहलोत,सरदार डावर, रतनसिंह,प्रभु डावर, रामसिंह गहलोत,अम्बाराम, केमतिया ,भूरा ,आदि उपस्थित थे ।
Tags
dhar-nimad