भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने झाबुआ में कीया कार्यकर्ता सम्मेलन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कांग्रेस झाबुआ का उपचुनाव मतदाताओं की खरीद-फरोख्त कर जितना चाहती है,इसके लिये उसके 9 मंत्री झाबुआ में डेरा डालकर मेनेजमेंट करने में लगे हुए है उक्त आरोप आज कांग्रेस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने लगाये । वे आज झाबुआ पहूंचे और स्थानिय निजि गार्डन मेें उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली । राकेश सिंह ने कहा की भाजपा के राज में जो काम शिवराज सरकार ने प्रारंभ किये थे वे सारे काम कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिये है । जिसके कारण सरकार के प्रति लोगों में असंतोष व्याप्त है, आपने कहा की कांग्रेस को भ्रम है की वो चुनाव जीतेगी । जनता इस चुनाव में कमर कसकर बैठी है और वो कांग्रेस को सबक सिखायेगी । आपने कहा की कमलनाथ जब-जब भी जनता के बिच जायेगें उन्हे अपने चुनावी वादे पूरे नहीं करने की बात याद आयेगी । राकेश सिंह आज भाजपा उम्मीदवार भानु भूरिया के पक्ष में कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करने झाबुआ आये थे । इस अवसर पर भाजपा के संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावडा, क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, खरगोन सांसद गजेन्द्र पटेल, रजंना बघेल, कृष्णमुरारी मोघे, महू विधायक उषा ठाकुर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व जिलाअध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाअध्यक्ष ओमशर्मा, शेलेष दुबे सहित बडी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थीत थे ।