बाप ने अपने ही बेटे को घर में बांधकर रखा
देपालपुर (दीपक सेन) - बेटमा के समीप ग्राम रावत में एक पिता ने अपने ही बेटे को घर में 2 दिनों से बांध कर रखा था 108 के डॉक्टर संतोष मालवीय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रावत में कोहिनूर पिता काजू सिंह उम्र 8 वर्ष है जिसे उसके ही पिता कालू सिंह ने 2 दिनों से घर में जंजीरों से बांधकर रखा था व उसके साथ मारपीट व बिजली के तारों से करंट लगाता था घर पर ताला लगाकर पिता फरार हो गया था बच्चे ने मुंह से हाथों की रस्सी खोलकर खिड़की के द्वारा घर से बाहर निकला और ग्रामीणों को पूरी कहानी सुनाई ग्रामीणों ने तुरंत 108 कर कॉल कर उसे बुलाया व डॉक्टर संतोष मालवीय व पायलट हिरदेश अहीरवाल मौके पर पहुंचकर बच्चे को फर्स्ट डेट देते हुए बेटमा शासकीय हॉस्पिटल लेकर आए यहां पर डॉ वीरेंद्र चौधरी ने बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण इंदौर एमवाई हॉस्पिटल में रेफर किया।
Tags
dhar-nimad