अरोपी ने अपने नाम तक का नहीं रखा लिहाज, नाम है 'राम करण' किन्तु कार्य राक्षस से भी गया बीता
जहां भारतीय हिन्दू समाज में माता का रूप मानी जाने वाली गाय के साथ एक व्यक्ति ने घिनौना काम करके इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया
वहीं सभी समाज के लोगों ने इस घिनौने कृत्य की घोर निंदा की
अनूपपुर/कोतमा (अरविंद द्विवेदी) - भालूमाडा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकोला में गौमाता के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया, पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम प्रसाद पिता ललन कोल, उम्र 36 वर्ष, निवासी सकोला ने थाने पर आकर लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला राम करण उर्फ मुन्ना, पिता हुकुम दास चौधरी, निवासी सकोला ने 25 सितंबर 2019 की रात्रि करीबन समय 10:00 बजे शिकायतकर्ता के घर के पीछे मवेशियो की बनी हुई सार, जहां तीन गाय और दो बछड़े भी बंधे हुए थे, रात को अचानक सार से जानवरों की छटपटाहट आवाज सुनाई दी। जब वहाँ पर टॉर्च जला कर देखा तो दृश्य देखकर वह भी हैरान रह गया, कि पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति रामकरण उर्फ मुन्ना चौधरी ने गाय के आगे से पैर गर्दन में रखकर नग्न अवस्था में गौ माता के साथ दुष्कर्म कर रहा है। शिकायतकर्ता ने जब पूछा कि यह सब क्या कर रहे हो तो वहां से भाग खड़ा हुआ, कामवासना में अंधा होकर घिनौना कृत्य करने वाले राम करण उर्फ मुन्ना चौधरी के विरुद्ध भालूमाडा़ थाना द्वारा, अपराध क्रमांक 390/2019 धारा 337 के तहत मामला दर्ज करते हुए, मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने 1अक्टूबर को बदरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने गौमाता के साथ दुष्कर्म घिनौना कृत्य करने वाले अपराधी को जेल का रास्ता दिखा दिया। इस घिनौना कृत्य की चारो ओर निंदा की जा रही है और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग समस्त धर्मगुरु, जनप्रतिनिधियों व हिंदू समाज के लोगों द्वारा की गई है।