आज होगा 51 फीट रावण का दहन पूरे नगर में निकलेगा चल समारोह | Aaj hoga 51 fit ravan ka dahan

आज होगा 51 फीट रावण का दहन पूरे नगर में निकलेगा चल समारोह

आज होगा 51 फीट  रावण का दहन पूरे नगर में निकलेगा चल समारोह

पीथमपुर/इंडोरामा (महेंद्र चौहान) - दशहरे के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम पूरे जोर-शोर के साथ होगा कार्यक्रम के संयोजक एवं दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गजानंद पथरिया ने बताया 4:30 बजे पटेल मोहल्ले से चल समारोह निकलेगा घोड़े की बग्गी में राम लक्ष्मण और सीता सवार रहेंगे एवं आदिवासी नृत्य भी सम्मिलित होगा इस चल समारोह में 4:30 बजे से यह चल समारोह चलते हुए 7:30 बजे हॉट मैदान पर रावण का दहन किया जाएगा दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में यह कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस के धार जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम एवं सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहेंगे गजानंद पथरिया ने बताया कि इस 51 फीट के रावण में विशेष तौर पर कई पटाखे लगाए गए हैं और इसकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं भारी बारिश को देखते हुए भी रावण को खड़ा    दशहरे कि सुबह  किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post