मनाया जाएंगा दशहरा पर्व, होंगा 31 फिट रावंण का दहन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी के अवसर पर स्थानिय नगरपालिका द्वारा मुख्य रावंण दहन का कार्यक्रम का आयोजन स्थानिय फतेह क्लब मेदान पर मंगलवार शाम 6 बजे किया गया हे। इस अवसर पर क्लब मेदान पर नपा द्वारा रंगारंग एवं आर्कषक आतिशबाजी भी की जाएंगी। पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई है। झाबुआ मे विधानसभा उपचुनाव के चलते जिले मे आचार संहिता लागु होने की वजह से किसी प्रशासनिक अधिकारी द्धारा रावण का दहन किया जाएंगा। इस मुख्य समारोह के अवसर पर नपाध्यक्ष सेना महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, नपा उपाध्यक्ष मकु परवाल, नपा सीएमओ श्री चोहान सहित नपा के समस्त पार्षदगंण एवं प्रशासनिक अधिकारी, नेतागण व नगर के गंणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
Tags
jhabua