मध्य रात 3 बजे तक चले गरबे, राजवाड़ा एवं राजगढ़ नाका के गरबा पांडाल पड़े छोटे
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नवरात्रि पर्व अब अंतिम चरण में है, अंतिम दिनो में गरबों का आयोजन पूरे शबाब पर है। शहर के गरबा पांडालों पर गरबा प्रेमियों द्वारा मध्य रात तक गरबा खेलने का आंनद लेने के साथ गरबा देखने वाले भी सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो रहे है। माता भक्तों द्वारा गुजराती एवं राजस्थानी वेशभूषा में गरबा खेलने के साथ ही बालक-बालिकाओं एव युवक-युवतियों द्वारा आधुनिक परिवेश मे अलग-अलग स्टाईलों में गरबे खेले जा रहे है। शहर के मुख्य रूप से चार स्थानों राजवाड़ा, राजगढ़ नाका, बुनियादी हाईस्कूल प्रांगण एवं काॅलेज मार्ग पर गरबों का आयोजन हो रहा है।
शारदेय नवरात्रि के आठवे दिन 6 अक्टूबर, रविवार रात को शहर के राजवाड़ा पर मध्य रात 3.30 बजे एवं राजगढ़ नाके पर मध्य रात 3 बजे तक गरबे चले। राजवाड़ा पर श्री देव धर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा रंगारंग एवं शानदार गरबों का आयोजन किया जा रहा है। यहां गुजरात के अहमदाबाद के कलाकार प्रतिदिन अलग-अलग वेशभूषा में सज-संवरकर गरबों में छटा बिखेर रहे है तो उनके साथ उनकी ही तर्ज पर गरबा खेलने का आनंद शहर के बालक-बालिकाओं एवं युवक-युवतियों द्वारा द्वारा भी लिया जा रहा है। अष्टमी पर रविवार रात को पूरा पांडाल गरबा खेलने वालों की भीड़ से खचाखच भर गया, पांडाल में पैर रखने तक जगह नहीं बची, इस कारण आयोजकों को पांडाल को बड़ा कर श्री राम मंदिर परिसर तक करना पड़ा, वहीं गरबा देखने वालों की संख्या भी रविवार रात को काफी अधिक रहीं। यहां इंदौर की आर्केस्ट्रा पार्टी गरबों में समां बांध रहीं है। नवमी पर अंतिम दिन भी रातभर गरबे चलने के साथ अगले दिन अलसुबह चल समारोह निकालकर माताजी की प्रतिमा का रंगपुरा अनास नदी पर विसर्जन किया जाएगा।
कृषि महाविद्यालय इंदौर की छात्राओं का किया सम्मान
राजगढ़ नाका पर भी अष्टमी पर रविवार को सैकड़ों लोग गरबा खेलने एवं देखने वाले रहे। पूरा पांडाल खचाखच भरा रहा। अष्टमी पर राजगढ़ नाका पर माताजी की प्रतिमा के सम्मुख हवन का भी आयोजन हुआ। रविवार रात यहां कृषि महाविद्यालय इंदौर की छात्राएं भी पहुंची और गरबा खेलने का आनंद लिया। विशाल चल समारोह में कृषि महाविद्यालय की छात्राओं की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति रहने पर एवं स्वयं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा उक्त प्रस्तुति की सराहना करने पर सभी छात्राओ का राजगढ़ नाका के मंच पर सम्मान श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका के ओम शर्मा, दीपेश बबलू सकलेचा, हेमेन्द्र नाना राठौर, के साथ महिलाओं में श्रीमती किरण शर्मा, सीमा त्रिवेदी, वंदना जोशी, साधना दुबे आदि ने मिलकर किया। समिति के वरिष्ठ सदस्य राकेश परमार ने बताया कि यहां गुजरात की आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा मां के समुधर भजन एवं गीत प्रस्तुत किए जा रहे है। नवमी पर रातभर गरबे चलने के बाद अलसुबह माताजी की महाआरती करने के बाद प्रतिमा विजर्सन राजगढ़ नाका बगीचे में ही होगा।
Tags
jhabua