थाना अधारताल ओर क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही , अवैध फायर आर्म्स के साथ 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार | Thana adhartal or crime branch ki sanyukt karyawahi

थाना अधारताल ओर क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही , अवैध फायर आर्म्स के साथ 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

थाना अधारताल ओर क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही , अवैध फायर आर्म्स के साथ 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

देशी 03 पिस्टल, 02 कट्टे, 5 जिंदा कारतूस एवं 01 खाली खोखा जप्त
                  
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा दुर्गोत्सव पर्व को ध्यान मे रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को असामाजिक तत्वो एवं अवैध हथियार एवं मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियो को चिन्हित कर उनके विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था ।
                
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री शिवेश सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक संभाग अधारताल श्री कौशल सिंह के मार्गदर्शन मे, थाना प्रभारी अधारताल श्री जिया उल हक, के नेतृत्व में थाना अधारताल एवं क्राइम ब्रांच की टीम  को 05 आरोपियां से 05 अवैध फायर आर्म्स, एवं 05 जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।
              
  
दिनांक 05.10.19 की दरम्यानी रात में क्राइम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस की टीम के द्वारा  विश्वसनीय मुखबिर  की सूचना पर  थाना अधारताल अन्तर्गत पावर हाउस के पास दबिश देकर विनय वर्मा को एक देशी लोडेड पिस्टल जिसमें एक जिन्दा कारतूस लोड था के साथ , महारापुर तिराहे मे दबिश देकर मनोज तामिया को एक देशी लोडेड पिस्टल जिसमें एक जिन्दा कारतूस लोड था के साथ ,  कंचनपुर हनुमान मंदिर के पास दबिश देकर अफसर उर्फ पादा को एक देशी लोडेड पिस्टल जिसमें एक जिन्दा कारतूस लोड था के साथ , आनंद नगर बस स्टॉप के पास दबिश देकर शनि यादव को एक देशी कट्टा जिसमें एक जिन्दा कारतूस लोड था के साथ, तथा सब्जी मण्डी नगर निगम  के पास दबिश देकर सोनू सोनकर  को एक देशी कट्टा जिसमें एक जिन्दा कारतूस लोड था के साथ पकडा गया।
                    
पकडे गये उपरोक्त पॉंचो आरोपियों के विरूद्ध थाना अधारताल में  प्रथक-प्रथक धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पूछताछ की गयी, प्रारम्भिक पूछताछ करने पर पकडे गये आरोपियों द्वारा उपरोक्त फायर आर्म्स   दमोह एवं खंडवा से लाना बताया जा रहा है। आरोपी अफसर उर्फ पादा द्वारा उपरोक्त अवैध पिस्टल खंडवा निवासी जफर अली से 15000 रूपये मे 01 माह पूर्व खरीदकर लाना बताते हुये उपरोक्त पिस्टल से 01 कारतूस चलाकर देखना एवं खाली खोखा  घर में छिपाकर रखना बताया जिसे भी अफसर की निशादेही पर जप्त किया गया है। पकडे गये उपरोक्त सभी आरोपियो से पूछताछ जारी है दौरान पूछताछ के पूलिस को अन्य लोगो के संबंध मे जानकारी प्राप्त हुई है जिनसे और भी अवैध शस्त्र मिलने की संभावना है उपरोक्त आरोपियो को पुलिस रिमांड पर अधारताल पुलिस द्वारा लिये जाने का प्रयास किया जा रहा है ।

थाना अधारताल के अपराध क्रमांक - 811/19,812/19,813/19,814/19,815/19  धारा 25,27 आर्म्स एक्ट ।
गिरफ्तार आरोपी -
(1) सोनू सोनकर पिता मुन्ना सोनकर उम्र 29 साल निवासी सिंधी केंप थाना हनुमानताल
(देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस जप्त) (थाना हनुमानताल का गुण्डा बदमाश है, 27 प्रकरण हत्या का प्रयास, बलात्कार, एन.डी.पी.एस एक्ट एवं मारपीट के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।

(2) अफसर उर्फ पादा पिता मुन्ना अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी चार खम्भा थाना हनुमानताल ।
       (देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 1 खाली खोखा जप्त) (थाना हनुमानताल का गुण्डा बदमाश है, थाना हनुमानताल, गोहलपुर, सिविल लाईन, गोरखपुर में 20 प्रकरण हत्या का प्रयास, अवैध वसूली एवं मारपीट के पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।)

(3)शनि यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी सरकारी स्कूल के पास कंचनपुर अधारताल
(देशी 1 कट्टा 1 कारतूस जप्त) (थाना अधारताल में 4 प्रकरण मारपीट के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।

(4) विनय वर्मा पिता वृन्दावन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी झिरिया कंचनपुर अधारताल ।
(देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, जप्त) (थाना अधारताल में 2 प्रकरण मारपीट के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।

(5) मनोज तामिया पिता स्व. कोमल तामिया उम्र 37 वर्ष निवासी हेलटगंज थाना केंट ।
   (देशी 1 पिस्टल 1 कारतूस जप्त) (थाना कैंट में 1 प्रकरण  मारपीट का पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।)

जप्ती - देशी 03  पिस्टल,  2 कट्टे ,  05 कारतूस एवं 01 खाली खोखा ।

उल्लेखनीय भूमिका - उपरोक्त आरोपियां को रंगे हाथ अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी अधारताल  श्री जिया उल हक , उनि महेन्द्र मिश्रा ,सउनि सच्चितानंद , सउनि टेकचंद शर्मा , सउनि सुरेश कुमार पाटकर , प्रधान आर.  मोहन तिवारी ,संतोष पाण्डेय आर. सुधीर, अखिलेश तथा क्राइम ब्रांच प्रधान आरक्षक  मृदुलेश शर्मा  आरक्ष़्ाक राजेश पाण्डेय , अखिलेश यादव , प्रेम विश्वकर्मा , रविसागर पाण्डेय , अनूप सिंह , एवं  सैनिक हेमंत बैरागी की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post