रिजर्व पुलिस लाइन में गरबा महोत्स्व का शानदार आयोजन किया गया | Reserve police line main garba mahotsav ka shandar ayojan

रिजर्व पुलिस लाइन में गरबा महोत्स्व का शानदार आयोजन किया गया

रिजर्व पुलिस लाइन में गरबा महोत्स्व का शानदार आयोजन किया गया

जबलपुर (संतोष जैन) - रिजर्व पुलिस लाइन में गरबा महोत्स्व का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें कटनी पुलिस परिवार के बच्चों एवम महिलाओ द्वारा बढ़ -चढ़ कर भाग लिया गया। बच्चों द्वारा सोलो गरबा किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार की सुपुत्री ओजश्वी शाक्यवार द्वारा भी सोलो गरबा प्रस्तुति दी गयी। गरबा महोत्सव में कलेक्टर, जिला एवम सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक परिवार सहित उपस्थित रहकर गरबा कर रही महिलाओं एवं बच्चों का प्रोत्साहित किया। महोत्सव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी, डीएसपी, वैज्ञानिक अधिकारी, लोक अभियोजन अधिकारी , थाना प्रभारी एवम चौकी प्रभारी परिवार सहित उपस्थित रहे।

रिजर्व पुलिस लाइन में गरबा महोत्स्व का शानदार आयोजन किया गया

कलेक्टर, डीजे, एवम पुलिस अधीक्षक द्वारा गरबा एवम सोलो गरबा करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। जिसमे बेस्ट कॉस्ट्यूम अवार्ड प्रथम उनि पूजा उपाध्याय, द्वितीय अंकिता मिश्रा,  मोस्ट एनरजेटिक अवार्ड  प्रथम नेहा मोर्य  द्वितीय मआर. दीक्षा बेस्ट परफॉर्मन्स ओजश्वी शाक्यवार को प्रदान किया गया। गरबा महोत्सव के सोलो परफॉर्मेंस में रियांशी सिसोदिया, उन्नति पांडे, वाणी डागोर, श्रेया मिश्रा, अन्विशा पांडेय, आराध्य पांडेय, सुरभि शुक्ला को पुरूस्कृत किया गया।

गरबा महोत्सव का आयोजन पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार निर्देशन एवम श्रीमती मधुर शाक्यवार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य भूमिका हिमानी सिसोदिया, उनि रश्मि सोनकर, नेहा मौर्या, प्रियंका राजपूत, प्रीति पांडेय, पूजा उपाध्याय एवम आर. सुशील दुबे रही जिन्हें संचालन एवम आयोजन के लिए पुरूस्कृत किया गया ।

गरबा महोत्सव आयोजन की व्यवस्था का प्रबंधन रक्षित निरीक्षक राघवेन्द्र भार्गव, सूबेदार, एवम पुलिस बल द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post