गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 महिलाओं सहित 5 आरोपी गिरफ्त में, 28 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपये का जप्त | gaanja ki taskari main lipt 3 mahilao sahit 5 aropi giraftar

गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 महिलाओं सहित 5 आरोपी गिरफ्त में, 28 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपये का जप्त

गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 महिलाओं सहित 5 आरोपी गिरफ्त में, 28 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपये का जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
                
आदेश के परिपालन में  अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) श्री शिवेश िंसह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अमृत मीणा के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों  को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु लगाया गया है।  

गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 महिलाओं सहित 5 आरोपी गिरफ्त में, 28 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपये का जप्त

थाना गोराबाजार एवं गौर चौकी क्षेत्र में गांजे की तस्करी में लिप्त 3 महिलाओं सहित 5 आरोपियों को 28 किलो 600 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रूपये है के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।  
               
थाना गोराबाजार में दिनाँक 03.10.19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कि बिलहरी के खंदारी पुलिया के पास दो व्यक्ति एवं 1 महिला अपने पास बैंग में मादक पदार्थ गांजा लेकर कही बाहर से आये हैं और बेचने की फिराक में हैं । दोनो व्यक्ति नीले रंग की शर्ट पहने है एवं महिला साड़ी के ऊपर सफेद रंग की चुनरी ओढ़े हैं ।  सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ 2 व्यक्ति एवं 1 महिला जो अपने-अपने हाथों में एक-एक बैग  लिये हुये थे खडे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, तीनों से नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः 1.नन्हे चौधरी पिता विश्राम चौधरी उम्र 51 वर्ष निवासी कंचनपुर आधारताल 2-भागचंद चौधरी पिता नन्कूराम चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी कजरवारा थाना गोराबाजार 3. सलमा बेगम पति स्व0 इकबाल उम्र 45 वर्ष निवासी आनंद नगर थाना आधारताल बताये। जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी, तीनों अपने अपने बैगो में मादक पदार्थ गांजा रखे मिले,  जो तौल करने पर नन्हे चौधरी के पास से 07 किलोग्राम  भागचंद चौधरी  के पास 05 किलोग्राम एवं सलमा बेगम के पास 03 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया इस प्रकार तीनों  आरोपियो के कब्जे से 15 किलो 600 ग्राम कीमती करीबन 1 लाख 50 हजार रूपये का गांजा जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।  

2- इसी प्रकार थाना बरेला में दिनांक 3-10-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गौर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत बस स्टाप जबलपुर-मण्डला रोड एनएच 12 ए पर दो महिलाएं गांजा लेकर बैठी हैं जो कहीं जाने के लिये बस का इंतजार कर रहीं हैं जिन्हें तत्काल पकड़ने पर पर गांजा मिल सकता है  सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये की 02 महिलाएं पुलिस को देखकर भागने लगी जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम श्रीमती दुर्गा उरैती पति स्व. तीरथ उरैती उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कस्तूरी पिपरिया थाना शहपुरा जिला डिण्डोरी एवं दूसरी महिला ने अपना नाम श्रीमती कोता बाई परस्ते पति छोटे सिंह परस्ते उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम गुतलवाहा थाना शहपुरा जिला डिण्डोरी की होना बताईं दोनों को मुखबीर सूचना से अवगत कराते हुये   , दोनो को  सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर एक दोने अलग-अलग थैलों में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिले, जो तौल करने दुर्गा बाई  के पास 7 किलो गांजा, कोता बाई के पास 6 किलो गांजा होना पाया गया, दोनो आरोपियों से  कुल 13 किलो गांजा कीमती 1 लाख 30 हजार रूपये का जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।  

थाना गोराबाजार  अपराध क्रमांक 246/19 धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट                                            चौकी गौर  अपराध क्रमांक 432/19 धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट

थाना गोराबाजार में गिरफ्तार आरोपी -
1.नन्हे चौधरी पिता विश्राम चौधरी उम्र 51 वर्ष निवासी कंचनपुर आधारताल
2.भागचंद चौधरी पिता नन्कूराम चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी कजरवारा थाना गोराबाजार
3. सलमा बेगम पति स्व0 इकबाल बेगम उम्र 45 वर्ष निवासी आनंद नगर थाना आधारताल ।

गोराबाजार जप्ती-15 किलो 600 ग्राम  गांजा  एवं 03 नग मोबाईल,।

चौकी गौर में गिरफ्तार आरोपी -

1 श्रीमती दुर्गा उरैती पति स्व. तीरथ उरैती उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कस्तूरी पिपरिया थाना शहपुरा जिला डिण्डोरी
2. श्रीमती कोता बाई परस्ते पति छोटे सिंह परस्ते उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम गुतलवाहा थाना शहपुरा जिला डिण्डोरी
चौकी गौर में जप्ती-13 किलो गांजा जप्त।

उल्लेखनीय भूमिका - थाना प्रभारी उनि उमेश कुमार गोल्हानी, चौकी प्रभारी गौर परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा ,आरक्षक राजेश पाण्डेय, अखिलेश यादव, प्रेम विश्वकर्मा, रविसागर पाण्डेय ,अनूप सिंह एवं थाना गोराबाजार के ,सउनि अलोक सिंह एवं प्रधान आरक्षक मुकेश पठारिया , आरक्षक बसंत परतेती ,बृजेश ओझा , रविशंकर शुक्ला एवं महिला आरक्षक कविता वर्मा तथा चौकी गौर के सउनि हृदयानंद मिश्रा, महिला आरक्षक सावित्री धुर्वे सैनिक नंदलाल झारिया  की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News