3 शातिर नकबजन एवं चोरी का माल खरीदने वाला सोनी गिरफ्तार | 3 shatir nakabjan evam chori ka maal kharidne wala soni giraftar

3 शातिर नकबजन एवं चोरी का माल खरीदने वाला सोनी गिरफ्तार

3 शातिर नकबजन एवं चोरी का माल खरीदने वाला सोनी गिरफ्तार

चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं चोरी के माल से खरीदी हुई घटना में प्रयुक्त अल्टो कार कीमती 5 लाख रुपये की जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - ग्रामीण क्षेत्रो में रात्रि में मकान की दिवाल में सेंध लगाकर हो रही चोरियां को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) व्दारा सभी राजपत्रित अधिकारियां एवं थाना प्रभारियो को रात्रि में चैकिंग प्वांईट लगाकर वाहनो की चैंकिंग एवं देर रात आने जाने वालो से उनके नाम पता के संबंध में पूछताछ तथा पूर्व में पकडे गये एवं फरार सम्पत्ति संबंधी अपराधियो से पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया गया।
                
3 शातिर नकबजन एवं चोरी का माल खरीदने वाला सोनी गिरफ्तार

आदेश के परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक(दक्षिण) डॉ. संजीव कुमार उईके, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. राय सिंह नरवरिया के मार्ग दर्शन में चैकिंग प्वांईट लगाये जाकर चैकिंग की जा रही है, साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री कौशल सिंह द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम को पतासाजी हेतु लगाया गया।

लगभग 2 माह पूर्व जिला कटनी निवासी सुशील पटेल, रामदास वासुदेवा, अगोली, सनोरिया, सुमित सनोरिया, रामदीन माझी को पकडा गया था, पूछताछ पर आरोपियों ने थाना पाटन, शहपुरा, सिहोरा, गोसलपुर, पनागर, तिलवारा, चरगवॉ में 10 नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकारा था, पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही पर चुराया हुआ लगभग 15 लाख रूपये का मशरूका एवं बुलेरो कार जप्त की गयी थी, पूछताछ पर उपरोक्त पकडे गये आरोपियों ने समीम, एवं बिरजू के साथ मिलकर नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकारा था, तभी से लगातार समीम एवं बिरजू की तलाश की जा रही थी।
                
दिनाँक-30.09.2019 को क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि  सिल्वर क्लर की अल्टो कार जिसका नं. एमपी 21 सीए 0824 है, उसमें कुछ शतिर चोर बैठे  हैं और चोरी का माल बेचने की फिराक में कारीवाह तिराहा पनागर से निकलने वाले है।
              
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियां को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर स्टाफ ने मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी, कार में सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा, सभी ने पूछताछ पर अपने नाम समीम खान, बिरजू नरगड़िया, बबुआ नरगडिया निवासी कटनी के बताये, तलाशी लेने पर उनके पास सोने चांदी के जेवर रखे हुये मिले, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जबाव नही दिया,  सभी को अभिरक्षा में लेकर थाना पनागर लाया गया एवं सघन पूछताछ की गई तो एक वर्ष के अंदर थाना चरगवां, तिलवारा, शहपुरा, पनागर अंतर्गत रेेकी कर अपने साथी सुमित सनोडिया निवासी कटनी (जो उक्त एवं अन्य 10 मामलो में जेल में निरूध्द है) एवं ये दोनों घटना दिनाँक से फरार थे, फरारी के दौरान अपने अऩ्य साथी बिरजू एवं बबुआ के साथ मिलकर थाना पनागर एवं मझौली अंतर्गत अपने साथी सुधीर और डल्लू के साथ मिलकर घर की दिवार में छेद कर सोने, चाँदी के जेवर एवं नगदी चुराना स्वीकार किये एवं चोरी का सोने चांदी का माल पंकज सोनी पिता ब्रजकिशोर सोनी निवासी गुदरी जिला कटनी को बेचना बताया। आरोपियों की निशादेही पर पंकज सोनी को अभिरक्षा में लेकर उसके पास से चुराये हुये सोने-चांदी के जेवर जप्त किये गये है पंकज सोनी का पिता ब्रजकिशोर सोनी गांव में ही एक क्लीनिक का संचालन करता है, जो वर्तमान में गुदरी गांव का संरपंच भी है, आसपास के लोग उसे डॉक्टर के नाम से जानते है। आरोपी समीम, बिरजू, बबुआ बहुत ही शातिर नकबजन है, इन पर जिला पन्ना में लगभग 27 प्रकरण एवं जबलपुर में लगभग 10 प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन हैं, फरार आरोपी सुधीर, डल्लू की तलाश जारी है। पकडे गये आरोपियों से अभी तक 70 ग्राम वजनी सोने के जेवर एवं 1 किलो 500 ग्राम वजनी चांदी के जेवर एवं  चोरी के रूपयों से खरीदी हुई अल्टो कार एमपी 21 सीए 0824 जो घटना में प्रयुक्त की गयी है को जप्त किया गया है।
                 
उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपियो ने पूछताछ पर जिला दमोह, कटनी, पन्ना, उमरिया शहडोल सागर, नरसिंहपुर, में चोरिया करना स्वीकार किये है। संबंधित जिलो को इनके पकडे जाने की सूचना दी गई है। जबलपुर जिले में और भी चोरी की वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है जिसकी तस्दीक एवं चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु  आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गई-
1. थाना- मझौली के अप.क्र.-224/19 धारा-457,380 भा.द.वि.
2. थाना-पनागर के अप.क्र.-393/18,  370/19, 417/19 धारा-457,380 भा.द.वि.
गिरफ्तार आरोपी-
1. समीम खान पिता हबीब खान उम्र-36 वर्ष निवासी ग्राम थनोरा थाना रीठी जिला कटनी
2. बिरजू नरगड़िया पिता हीरा लाल नरगडिया उम्र-38 वर्ष निवासी ग्राम करैया थाना कुठला जिला कटनी
3. सुशील उर्फ बबुआ नरगड़िया पिता बुध्दु लाल उम्र-37 वर्ष निवासी ग्राम करैया थाना कुठला जिला कटनी
4. पंकज उर्फ जीनू सोनी पिता ब्रज किशोर सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गुदरी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी
फरार आरोपी
1. सुधीर नरगड़िया निवासी ग्राम करैया थाना कुठला जिला कटनी
2. डल्लू नरगड़िया निवासी ग्राम करैया थाना कुठला जिला कटनी

जप्त मशरूका- सोने के जेवर वजनी 70 ग्राम, एवं चांदी के जेवर वजनी 1 किलो 500 ग्राम तथा चोरी के माल से खरीदी हुई आल्टो कार एमपी 21 सीए 0824 जिसे घटना में प्रयुक्त करते थे, जप्त ।
तरीका अपराध- पकडे गये आरोपी घूम-घूम कर ग्रामीण क्षेत्रो में रैकी करते थे, उसके बाद सभी साथी मिलकर चिन्हित किये हुये घर में योजनाबद्ध तरीके से सेंध लगाकर चोरी करते थे,  अल्टो कार जहां वारदात करते थे उससे 1-2 किलोमीटर दूर खडी रखते थे, घटना के बाद पैदल चलकर कार तक पहुंचते थे, एवं कार मे बैठकर अपने गॉव भाग जाते थे।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पनागर श्री आर. के. सोनी,  क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, आरक्षक रामगोपाल, बीरबल, महेन्द्र, खुमान, मोहित, जितेन्द्र, रामसहाय, दीपक, राममिलन, नितिन, दुर्गेश, जयेंन्द्र, मनोज, अभिदीप, थाना पनागर के सहायक उप निरीक्षक रोहणी शुक्ला, विनोद दहिया, आऱक्षक सुशील, नारायण की उल्लेखनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 

Post a Comment

0 Comments