20 वर्ष से थाने पर पदस्थ सैनिक का विदाई समारोह हुआ
धामनोद (मुकेश सोडानी) - थाने पर पदस्थ भास्कर अत्रे का मंगलवार शाम थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने सम्मान किया बताया गया कि अत्रे करीब 20 वर्षों से धामनोद थाने पर पदस्थ थे वह सैनिक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे उनके विदाई समारोह पर सभी ने पुष्प माला और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया भास्कर अत्रे अधिकांशतः वायरलेस सेट पर अपनी सेवाएं देते थे करीब 30 वर्ष से अधिक पुलिस महकमे में 20 वर्ष उन्होंने धामनोद थाने पर बिताए विदाई की बेला के दौरान उप निरीक्षक राजेंद्र भदौरिया सहायक उप निरीक्षक दीपक देवरे प्रधान आरक्षक महेश जाट राजेश चौहान सहित आरक्षक अजय राहुल धर्मेंद्र और अन्य कई पुलिसकर्मीयो के साथ मीडिया कर्मी मनीष छाबड़ा मुकेश सोडानी संजय वर्मा आदि भी मौजूद थे।
Tags
dhar-nimad