2 मिनट में होगा 51 फीट ऊंचे अहंकारी का अंत दशहरा मंगलवार को | 2 minute main hoga 51 fit uche ahankari ka ant

2 मिनट में होगा 51 फीट ऊंचे अहंकारी का अंत दशहरा मंगलवार को

2 मिनट में होगा 51 फीट ऊंचे अहंकारी का अंत दशहरा मंगलवार को

धामनोद (मुकेश सोडानी) - विजयादशमी का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। न्यू प्रिंस क्लब के तत्वाधान में रावणदहन का कार्यक्रम शाम 6:30 बजे  मंडी प्रांगण में में होगा।51 फीट ऊंचा रावण,  प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बनाया गया है रावण के दहन से पहले करीब डेढ़ घंटे तक आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी

शोभायात्रा के साथ पहुंचेंगे राम

समिति के नीलेश परवाल ने बताया कि शाम करीब 6 बजे भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की शोभायात्रा वानर सेना के साथ  गुलझरा से रवाना होगी। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंडी पहुंचेगी। शहर के मुख्य मार्गों पर इसका स्वागत किया जाएगा। बाद मंडी में मौजूद  अतिथि इसका अभिनंदन करेंगे। यहां पर भगवान राम तीर चलाकर रावण का वध करेंगे।

महंगाई के साथ रावण भी महंगा
वर्ष पुतले आतिशबाजी

2018-  30 हजार  60 हजार

2019 -35 हजार 75 हजार
साथ-साथ अन्य खर्चों में भी महंगाई की मार ने रावण को भी महंगा बना

ये रहेगी व्यवस्था

गत वर्ष करीब 10,000 से से अधिक लोग मंडी प्रांगण में पहुंचे थे इस वर्ष इसकी संख्या बढ़कर करीब 15000 तक जा सकती है मुख्य द्वार से आगंतुकों का प्रवेश रहेगा वाहनों के लिए तीसरे गेट पर रखने की व्यवस्था की गई थाना प्रभारी दिलीप चौधरी एवं अन्य पुलिस बल होने वाले इस महा आयोजन मय बल के साथ उपस्थित रहेंगे जो यातायात व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं  को सुचारू बनाए रखेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News