10 हजार रूपये मांग रहे वन विभाग के बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
मुरैना (संजय दीक्षित) - किसान के खेत में खड़े सागोन के पेड़ों को काटने की अनुमति देने के एवज में 10 हजार रूपये मांग रहे वन विभाग के बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बाबू से लोकायुक्त पुलिस ने सहमति पत्र लेकर मुक्त कर दिया है। मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत चौखूटी जयनगर निवासी भारत सिंह मावई ने अपने खेत में 18 वर्ष पूर्व 76 सागोन के पेड़ लगाये थे। निर्धारित समय के बाद इन पेड़ों को काटने के लिये मुरैना तहसीलदार से अनुमति के लिये आवेदन दिया गया था जिसे वन विभाग में भेजा गया। यहां पेड़ काटने की अनुमति देने का काम कर रहे बाबू शिवचरन सिंह राठौर ने कुछ दिन टहलाने के बाद अनुमति देने के 10 हजार रूपये मांगे। किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की।
साक्ष्य के रूप में किसान द्वारा बाबू को 2 हजार रूपये देकर वीडियो रिकार्डिंग कर ली, शेष राशि देने के लिये आज का दिन तय हुआ था। किसान आज लोकायुक्त पुलिस को लेकर जिला वन मण्डल कार्यालय में आया। बाबू को अनुमति देने के लिये 6 हजार रूपये की राशि दे दी। उसी समय लोकायुक्त निरीक्षक पीके चतुर्वेदी के नेतृत्व में आये दल ने शिवचरन राठौर को पकड़ लिया। इसकी जानकारी लोकायुक्त के साथ-साथ जिला वन मण्डल व जिला प्रशासन को भी भेज दी गई है।
Tags
murena