उत्सव समिति द्वारा भव्य जल झुलनी एकादशी चल समारोह निकाला गया | Utsav samiti dwara bhavy jal jhulni ekadashi chal samaroh nikala

उत्सव समिति द्वारा भव्य जल झुलनी एकादशी चल समारोह निकाला गया

उत्सव समिति द्वारा भव्य जल झुलनी एकादशी चल समारोह निकाला गया

कृष्ण भक्तों का उत्साह भरी बारिश में भी भरपूर देखने को मिला

उत्सव समिति द्वारा भव्य जल झुलनी एकादशी चल समारोह निकाला गया

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - आल की के पालकी जय कन्हैया लाल की गूंज के साथ सोमवार शाम पूरा मेघनगर गूंज उठा जलझूलनी एकादशी डोल ग्यारस महोत्सव धूमधाम के साथ 9 सितंबर को मनाया गया। शंकर मंदिर के महंत बद्री दास महाराज एवं पुजारी बलराम महाराज व उत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक बंधुओं दिलीप देवाना, डॉक्टर लक्ष्मीकांत सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि डोल ग्यारस चल समारोह प्रतिवर्ष उत्सव समिति के तत्वाधान में निकाला जाता है। भगवान कृष्ण भक्ति में आयोजन धूमधाम से आयोजित किया। आयोजन के मुख्य आकर्षण का केंद्र रेगिस्तान का जहाज, चेतक घोड़े ,आशापुरी बैंड,वाहेगुरु डीजे, ताशा पार्टी ,आर्केस्ट्रा ग्रुप भगवान का रथ राम दल अखाड़ा एवं विशाल राधा कृष्ण की झांकी देखते ही भक्त मंत्रमुग्ध होते रहे। हालांकि भारी बारिश उक्त पूरे आयोजन में होती रही लेकिन भगवान के भक्त भगवान कृष्ण की जलझूलनी ग्यारस में उत्साह के साथ नाचते गाते नजर आए इस अवसर पर नगर के समस्त समाजसेवी माता बहने एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का आनंद लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post