उद्घाटन के बाद शिवधाम से सीवरेज लाइन डालने की शुरुआत की
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ नगर पालिका अंजड़ में विगत दिनों ग्रहन्त्री बाला बच्चन के सीवरेज लाइन उद्घाटन के बाद शिवधाम से सीवरेज लाइन डालने की शुरुआत की नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखरचन्द पाटनी सहित नगर पालिका अंजड़ के पार्षद कार्तिक चौहान , सालगराम यादव सुनील पाटीदार ओमशर्मा विजय सनोठिया सहित प्रोजेक्ट के इंजीनियर सहित नगर परिषद की टीम सीएमओ सेनानी भी मौजूद थे प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि हम प्रतिदिन उतना ही काम करेंगे और उसे उसी दिन पूर्ण करेंगे ताकि आमजनता को किसी भी प्रकार से कोई आवागमन में कठिनाई नही हो जो काम अभी चलरहा है वो पूरी तरह से सर्वे के लेवल से चल रहा है कार्य के निरीक्षण के दौरान अध्य्क्ष प्रतिनिधि शेखरचन्द पाटनी ने डाले जा रहे पाईप की गुणवत्ता देखी एव कार्य को कैसे किया जारहा है।
Tags
badwani