थर्माकोल से बनाया गणेश जी का मंदिर
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सुदर्शन कांप्लेक्स के सामने मेन रोड मैकेनिक नगर शिवा इंटरप्राइजेज पर गणेश जी की स्थापना की गई। जिसमें कलाकार नारायण साहू द्वारा थर्माकोल का मंदिर बनाया। इस मंदिर में गणेश भगवान की स्थापना की गई। नारायण साहू की कला की प्रशंसा सत्यनारायण राठौर राजशेखर शास्त्री केसी शर्मा गौरव पांडे अभिषेक खंडेलवाल रमेश मिश्रा दीपक मिश्रा आदि ने उनकी कला की प्रशंसा की।
Tags
dhar-nimad