थांडलारोड मे इंदौर-पुणे एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों के स्टापेज की मांग
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी ने क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर के नाम पत्र लिखकर थांदलारोड रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेन के स्टापेज की मांग की है। पत्र में कहा थांदला रोड रेल्वे स्टेशन से थांदला विघानसभा क्षेत्र के साथ साथ कुशलगढ , बांसवाड़ा (राजस्थान) के लोग यात्रा भी करते रहते है लेकिन इस रेलवे स्टेशन पर ट्रैनौ का स्टापेज कम है श्रीमती सोनी ने बताया कि ट्रेनों के स्टापेज के अभाव में आम नागरिक व व्यापारी भी उठाते हैं। इसलिए इस स्टेशन पर इंदौर - पुणे, शांति एक्सप्रेस, दाहोद - वलसाद, अवध एक्सप्रेस, सौमनाथ एक्सप्रेस व रतलाम - उदयपुर ट्रेन के स्टापेज कराने की मांग क्षेत्रीय सांसद से की है। इसके अलावा स्टेशन पर वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म शेड निर्माण व पार्किंग की कमी दूर करने की मांग भी रखी है उक्त मांग पूर्व में भी की जा चुकी है
Tags
jhabua