तीन दिवसीय छात्र प्रेरण कार्यक्रम का शुभारंभ | Teen divasiy chhatr preran karyakram ka shubharambh

तीन दिवसीय छात्र प्रेरण कार्यक्रम का शुभारंभ

तीन दिवसीय छात्र प्रेरण कार्यक्रम का शुभारंभ

धामनोद (मुकेश सोडानी) - शासकीय महाविद्यालय धामनोद में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु तीन दिवसीय "दीक्षारम्भ- छात्र प्रेरण कार्यक्रम" का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ टीएम खान एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गुलाब सोलंकी ने दीप प्रज्वलित करके और सरस्वती पूजन करके किया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को नए परिवेश में संस्थान की विशिष्ट प्रकृति, संस्कृति और शिक्षा प्रणाली से परिचित करवाना है। लगभग 300 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. टीएम खान ने "उच्च शिक्षा विभाग -एक परिचय" एवं "शासन की विभिन्न योजनाएं" विषय पर रोचक व्याख्यान दिया। डॉ. श्रीमती गुलाब सोलंकी ने "अपने महाविद्यालय को जानिए" और "प्रो. अभय सिंह मंडलोई" ने रेमेडियल कक्षाएं, स्टूडेंट ट्रैकिंग आदि विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन 'हम होंगे कामयाब' गीत गाकर किया गया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरके रावत ने किया। आभार डॉ. वीणा बर्डे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. भूपेंद्र सिंह डावर, डॉ. रंजीता वास्केल, डॉ. राकेश मालवीय, डॉ. वंदना डेविड, डॉ. कविता मुकाती, प्रो. अश्विन सिंह तोमर, प्रो. मोहित सोनी, श्री दिनेश तड़वाल, श्री बलिराम निंगवाल, श्री शुभम अलावे, श्री मोहन एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post