म.प्र. आंचलिक पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन में सम्मिलित हुए पत्रकार
थांदला (कादर शेख) - गत रविवार को रतलाम स्थित अजंत पैलेस में आयोजित मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के प्रादेशिक सममेलन में स्थानीय पत्रकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई। तहसील से पत्रकारगण तहसील अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारगण मनोज उपाध्याय, आत्मराम शर्मा, राजू धानक, मेघनगर से निलेश भानपुरिया, दशरथ कट्ठा, भूपेन्द्र बरमण्डलिया आदि सम्मेलन में पहुंचे। इसके अतिरिक्त पेटलावद, बामनिया से साबीर मंसूरी, करवड़ से बंशीलाल शर्मा तथा झाबुआ से भी पत्रकारों ने उक्त सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थिति में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के हाथो जिले के पत्रकार सचिन जोशी को उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु सम्मानित किया गया।