सोयाबीन की फसल हुई खराब कीड़े लगे तथा काली पड़ गई | Soyabean ki fasal hui kharab

सोयाबीन की फसल हुई खराब कीड़े लगे तथा काली पड़ गई

सोयाबीन की फसल हुई खराब कीड़े लगे तथा काली पड़ गई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - क्षेत्र के आस-पास के गांव अकोलिया खंडवा बरदरी खेड़ा सागौर सुलावाड़ मंडलावदा मेटवाड़ा सहित क्षेत्र के कई गांव की फसल बर्बादी के दौर में है। लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में जलभराव से सोयाबीन के पत्ते पीले पड़ गए तथा फली काली पड़ गई है। फसल की नुकसानी ज्यादा हो रही है। चिंता का विषय है वही किसान पहले से कर्जे से लदे हुए किसानों के हालत खराब है। बरदरी खेड़ा गांव के किसानों को 2 साल से जमीन का मुआवजा नहीं मिला। कई बार क्षेत्र के किसान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार जिलाधीश दीपक सिंग को लिखित ज्ञापन भी सौंप चुके थे। तथा वर्तमान जिलाधीश श्रीकांत भनोट को भी अवगत कराया जा चुका है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों के दो लाख कर्ज माफी की बात हुई थी। परंतु पीथमपुर धार तहसील क्षेत्र के किसानों को लाभ नहीं मिला। वहीं भावांतर योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर अति वर्षा आपदा से किसान चिंतित है। शासन शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post