श्री मद्भागवत कर्म के साथ अंत मे उत्तम गति प्रदान करता है
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - बाविसा ब्राह्मण समाज धर्मशाला सनावद में समाज द्वारा श्री मद्भागवत कथा समस्त पितृओ की मोक्ष कामना ,जन कल्याणार्थ, कि जा रही है। पुराण शोभायात्रा में समाज जनों के साथ ही नगर के अनेक गणमान्य नागरिक कथा में शामिल हुवे।समाज अध्यक्ष पं. देवेंद्र पाठक ने शोभा यात्रा ,व्यास पीठ के पूजन अवसर पर बताया समाज धर्मशाला में शीघ्र ही श्री गणेश,श्री सरस्वती,श्री हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की जावेगी।
कथा का समय मध्यान्ह 1.30 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन रहेगा जिसमे आम जन भी कथा श्रवण कर पितृओ को मोक्ष प्रदान करे।
Tags
khargon