श्री सिद्धिविनायक मंदिर में हुआ आकर्षक श्रृंगार
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - नगर में गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी से लेकर अंनतचतूर्दशी तक भक्तो ने प्रतिदिन आरती व् महाप्रसादी का विशेष आयोजन किया जिसमें अनेक भक्त लाभार्थी बने सिद्धिविनायक समिति के सदस्यों ने विधिवत मीटिंग कर कार्यक्रमो की रुपरेखा तय की प्रतिदिन श्रंगार पंडित अनिल शर्मा ने किया अभिषेक पंडित महेश शर्मा द्वारा किया गया वही मंदिर की व्यवस्था पंडित पियूष गोस्वामी द्वारा की गई अंतिम दिन का श्रंगार बहुत ही आकर्षक रहा।
Tags
dhar-nimad