श्राद्धपक्ष के दौरान चल रहा श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन | Shradhpaksh ke douran chal rha shrad bhagwat mahapuran

श्राद्धपक्ष के दौरान चल रहा श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन


बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में नर्मदा उत्तरतट स्थित विरक्त कुटी आश्रम मे श्राद्धपक्ष के दौरान श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह का आयोजन बाल विदूषी सुश्री प्रभु प्रिया जी रामायणी के मुखारबिन्द से चल रहा है।

पितरेश्वरो की असीम कृपा से  कलश यात्रा व श्रीमद् भागवत महापुराण पूजन के साथ प्रारम्भ हुए आयोजन में व्यासपीठ से सुश्री प्रभु प्रिया ने भागवत महापुराण महात्म्य बताते हुए भगवान की भक्ति और नारद संवाद,गौकर्ण उपाख्यान एवम् धुन्धकारी की प्रेत योनि से मुक्ति की कथा को श्रवण कराते हुए भगवान के चौबीस अवतार, शिव पार्वती जी के विवाह सहित सृष्टि रचना , कपिल अवतार एवम् सती चरित्र ,ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र का महात्म्य भक्तो को बताया।

इस दौरान नटखट भगवानश्री कृष्ण का जन्म उत्सव भक्तो द्वारा धूमधाम से मनाया गया। नटेश्वर नृत्य संस्थान के संजय महाजन एवम् साथी कलाकारो द्वारा भगवान की सुन्दर मनमोहक झाकिया भी प्रस्तुत की गई।

बुधवार को कथा के पश्चात रात्रि में सुंदरकांड का आयोजन सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post