शांति समिति की बैठक मे एसपी श्रीवास्तव ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी
शांति समिति की बैठक संपन्न
अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री सुरेष चन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा सहित शांति समिति सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में सभी सदस्यों को आगामी नवरात्रि, दशहरा, दीपावली सहित अन्य तैयार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने संबंधित और प्रषासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्रि पर्व के दौरान पावागढ एवं मालवई जाने वाले यात्रीगणों के लिए पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिष्चित की जाएगी। गरबा आयोजन समिति सदस्यों से समिति के वालेन्टीयर तैनात करने की बात कही गई। बैठक में सभी सदस्यों को आदर्ष आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी। सभी को कोलाहल अधिनियम के तहत निर्धारित समयावधि तथा डीजे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रतिबंधात्मक दिषा निर्देषों के बारे में जानकारी दी। बैठक में समस्त गरबा आयेजन समितियों को आयोजन संबंधित अनुमति संबंधित दिषा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में समिति सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में बडी संख्या में समिति सदस्यगण उपस्थित हुए।
Tags
jhabua