स्कूल बस और प्राइवेट बस में भिंड़त, दो दर्जन बच्चे घायल
मुरैना (संजय दीक्षित) - सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जौरा रोड पर महृषि मंदिर के पास स्कूल की बस और प्राइवेट बस में टक्कर हो गयी ।स्कूल की बस में बैठे करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो गए।सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। गुस्साएं परिजनों ने रोड पर चक्का जाम कर दिया और काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुँची।घायल बच्चों ने बताया कि बांसी, हड़वासी से बच्चों को लेकर बस गणेशी स्कूल मुरैना की तरफ जा रही थी तभी सामने से आ रही प्राइवेट बस से टकरा गयी।जिसमें करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो गए।प्राइवेट बस मुरैना से सबलगढ़ के लिए जा रही थी।तभी अचानक दोनो बसों की आपस मे टक्कर हो गयी सूचना मिलते ही तुरंत गणेशी स्कूल के संचालक अमित गुप्ता ने मौके पर जाकर घायल बच्चों को दूसरी बस में ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चों का उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर चाँदिल ने बताया कि सुबह स्कूल को बस और प्राइवेट बस में टक्कर हुई हैं जिसमे कुछ बच्चे घायल हुए हैं।जिनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।जहां उनका उपचार किया जा रहा।