भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया | Bhagwat katha main krishn ki baal lilao ka varnan kiya

भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया

भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर में सोमवार को विंध्य धाम मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 4 दिनों से चल रही भागवत में पंडित श्री बालमुकुंद ने भगवान कृष्ण के बालपन की लीलाओं का संगीत में  भजन करके  उनकी बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए उनके बालपन पर प्रकाश डाला। एवं उनके माखन , मिश्री के साथ ही गोपियों के सात कृष्ण लीला का अति सुंदर तरीके से वर्णन किया ।साथ ही छप्पन भोग लगाए गए। भागवत कथा में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा,  विंध्यांचल सोशल ग्रुप के कई गणमान्य नागरिक दिलीप मिश्रा, शतानंद द्विवेदी ,हीरालाल सिंह ,कृष्ण मुरारी बघेल, हरगोविंद उपाध्याय, रजनीश चतुर्वेदी, अरुण शर्मा, साहित आदि ने भागवत कथा को श्रवण किया। भगवान कृष्ण की बाल आरती में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post