सड़क बनने से वार्डवासियों में हर्ष, वार्डवासियों ने कहा बीस साल बाद बनी सड़क, पूर्व विधायक का माना आभार
आमला (रोहित दुबे) - नगर के खानपुर को जाने वाले मार्ग पहले बहुत ही खस्ताहाल था लोगो का आना जाना मुश्किल हो गया था आमजन की असुविधा को देखते हुए पूर्व विधायक चेतराम मानेकर के अथक प्रयास से सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत किया गया ।सड़क निर्माण को लेकर वार्डवासियों में हर्ष का माहौल है वार्ड के 1 के मंगलभवन संचालक व फोटो स्टूडियो संचालक अजय सिंग ठाकुर ने बताया पिछले कई वर्षों से हम लोग ख़स्ताहाल सड़क की परेशानी झेल रहे थे ।सड़क निर्माण से पुरानी समस्या से हमे निजात मिली है ।वही ठाकुर इंदलसिंग गर्ल्स कॉलेज प्रचार्य श्रीमती रूपा ठाकुर का कहना है कि रेलवे गेट रमली मार्ग से लगभग 1 की मी सड़क तहसील कार्यालय तक बेहद खराब थी ।हजारो लोगो का इस सड़क से आना जाना करते थे ।बारिश के दिनों में तो छात्र छात्राओं सहित अन्य नागरिको को बहुत परेशानी होती थी ।जिस तरह से नई सड़क निर्माण हो रही उससे लोगो की परेशानी खत्म हुई ।गौरतलब होगा कि इस मार्ग में व्यवहार न्यायालय ,तहसील कार्यालय ,स्कूल,कालेज है और हजारो लोग इस मार्ग से आवाजही करते है सड़क पर्याप्त चौड़ाई की बनाई जा रही है जिसमे चौपहिया वाहनों की क्रासिंग भी आसानी से होगी ।वार्ड के राजेश सूरे ने बताया कि सड़क निर्माण गुणवत्ता के आधार पर किया जा रहा है ।सड़क में स्टीमेट के अनुसार ही लेंथ है रेत गिट्टी सभी मटेरियल गुणवत्तापूर्ण है ।वार्ड के भोजराज पारधी ,अजय,नंदू वागर्दे का कहना है कि इस मार्ग पर भारी लगेज वाहनों सहित किसानों की उपज जैसे गन्ना व अन्य फसल मंडी ,मिलो में ट्रेक्टरों में वेन्जो ट्रालियों में ले जाया जाता है ।इसको ध्यान में रखते हुए कंट्रक्शन कम्पनी सड़क निर्माण कर रही है कि भारी वजनी वाहन भी सड़क से गुजरे तो सड़क ख़स्ताहाल न हो ।सड़क के निर्माण में कम्पनी क्वालिटी का बेहतर ध्यान रख रही है सी सी सड़क निर्माण के पूर्व बेस हेतु पक्का अर्थवर्क कार्य कर फिर बेस निर्माण कर उस पर टॉप निर्माण किया जा रहा है ।
Tags
dhar-nimad