में हूँ कबाड़ी अभियान में चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
मुरैना (संजय दीक्षित) - शहर में चल रहे में हूँ कबाड़ी अभियान में आज रुई की मंडी से पीपल वाली माता पर अभियान चलाया गया।इस अभियान में आयुक्त ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई अव्यवस्था देखने को मिली।दुर्घटना में घायल बच्ची को लेकर आई कमिश्नर रेनू तिवारी ने देखा की इमरजेंसी वार्ड में मल्लम पट्टी की भी व्यवस्था नही हैं जिसे देखकर सिविल सर्जन भड़क गयी और कहा कि कितनी गंदगी अस्पताल में फैली हुई हैं ।चादर फ़टी हुई हैं दवाई की व्यवस्था नही हैं।इसके बाद कमिश्नर ने स्वमं जाकर अस्पताल के बाहर साफ सफाई की व्यवस्था शुरू की और स्वमं ने पानी और ब्रश से साफ सफाई की।कमिश्नर शहर में स्वच्छता व पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए में हूँ कबाड़ी अभियान चला रही हैं।यह अभियान 1 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक समाप्त होगा।इससे पहले गुमटी चेक करने गयी कमिश्नर को पॉलीथिन की जगह शराब की बोतल नजर आयी जिसे कमिश्नर ने अफसरों को बुलाकर दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करवाई।जिला अस्पताल में साफ सफाई का काम कमिश्नर रेनू तिवारी, आरएमओ धर्मेन्द्र गुप्ता और सहयोगियों के द्वारा सम्पन्न किया गया।इसके साथ ही जिला अस्पताल में श्राद्ध पक्ष के अवसर पर गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन सामग्री वितरित की।
Tags
murena