रोड की हालत खस्ता, गड्ढों में तब्दील हुआ मार्ग | Road ki halat khasta gaddo main tabdil hua marg

रोड की हालत खस्ता, गड्ढों में तब्दील हुआ मार्ग


मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - मेघनगर शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर गाड़ियां नाला पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है, यह मार्ग स्टेट हाईवे 26 नंबर पर है उक्त मार्ग झाबुआ अलीराजपुर व धार जिले का सबसे बड़े रेलवे स्टेशन मेघनगर को जोड़ता है, रोड खंडों में तब्दील होने के कारण आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है, प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है खानापूर्ति के नाम पर शेर कुछ तगारी भर के मुरम डाल दी जाती है, उक्त रोड स्टेट हाईवे 26 पर प्रशासन के आला अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है

Post a Comment

Previous Post Next Post