बस ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत 1 घायल
मुरैना (संजय दीक्षित) - सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गेट के सामने आज सुबह करीब 8:00 बजे तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी।दोनो युवक ग्वालियर से मुरैना की तरफ टीएसएस कॉलेज में पेपर देने के लिए आ रहे थे तभी तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवकों को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के चौराहे पर पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की सूचना तुरन्त 108 एम्बुलेंस को दी गयी।सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पॉयलेट अतुल पाराशर ,सुनील शर्मा और एएमटी अविनाश राजपूत ने मौके पर जाकर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।घायलों में संदीप पुत्र राम नरेश उम्र 27 निवासी ग्वालियर और दूसरा युवक उत्कर्ष जाट पुत्र महेंद्र पाल निवासी ग्वालियर थाटीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।डॉक्टर ने गंभीर हालत में दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय मुरैना से ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया। उसके बाद एएलएस लोकेशन ने उत्कृष्ट जाट को ग्वालियर जेएएच में भर्ती कराया एवं कोतवाली बीएलएस एम्बुलेंस से संदीप को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया। जिसमें संदीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।मृतक संदीप उड़ान कंपनी में इंजीनियर का जॉब करता था।संदीप छुट्टी लेकर अपने दोस्त के उत्कृष्ट के साथ आज पेपर देने ग्वालियर से मुरैना आ रहे थे तभी बस ने टक्कर मार दी।पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
Tags
murena