प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए श्रीमति पुरोहित व श्रीमति चौहान को संयुक्त संचालक ने किया सम्मानित
पेटलावद (मनीष कुमट) - प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास झाबुआ के द्वारा सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए सम्मानित किया एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए । कुपोषण को समाप्त करने एवं मातृत्व के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासन के द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना आंगनवाड़ी केन्दों के माध्यम से चलाई जा रही है। जिसका उत्कृष्ट क्रियान्वयन करने हेतु जिला कार्यक्रम एव महिला बाल विकास अधिकारी के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में पेटलावद क्षेत्र में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नगर की वार्ड क्रमांक 13 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति स्नेहलता मनोज पुरोहित व वार्ड क्रमांक 08 की कार्यकर्ता श्रीमति संगीता महेश चौहान को जिला कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदौरिया झाबुआ व संयुक्त संचालक अजयसिंह चौहान के द्वारा स्थानीय गायत्री मंदिर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर पेटलावद प्रभारी परियोजना अधिकारी शीला हरवाल सहित पेटलावद महिला बाल विकास कार्यालय के समस्त सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस सम्मान पर दोनों कार्यकर्ताओ को इष्ट मित्रो व परिजनों ने बधाई दी।
Tags
jhabua