पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया
झाबुआ (मनीष कुमट) - वार्ड क्रमांक2 वार्ड क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 16 व अन्य वार्ड में पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाजपा की सभी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया सभी महिला कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की जिसको जिस वाट का प्रभारी बनाया गया था उनके वार्ड में उन्होंने काम किया लेकिन दूसरे वार्ड में भी सभी महिला मंडल ने मिलकर जन्मदिन मनाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण की दीप प्रज्वलित कर मिठाई वितरण की जिस में उपस्थित सज्जन सिंह निलेश पांचाल शोभा कटारा शालिनी डामोर सायरा खान चेतना चौहान संगीता पलासिया रमीला बेन गुड्डी बहन और भाजपा की सभी कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
Tags
jhabua

