पोषण माह में गोद भराई का आयोजन सम्पन
थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत परियोजना थांदला से सेक्टर के थांदला के वार्ड नं .3 की आंगनवाड़ी केंद्र में गोद भराई का आयोजन बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया साथ ही अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर वार्ड नं 3,4,6,12,15, की आंगनवाड़ी केंद्र पर विभन्न आयोजन कर मंगल दिवस मनाया गया , जिसमें 6 महिलाओं की गोद भराई का आयोजन किया गया पर्वेक्षक पुष्पा डोडियार ने बताया कि पोषण माह में आयोजित गर्भवती महिलाओं की गोद भराई गई साथ ही पोषण आहार के बारे में जानकारी दी कहा की अभी गर्भवती महिलाओं को अपने शरीर की चिता करना जरुरी है भारी वजन नहीं उठाना चाहिए रोज सुबह घूमने जाना चाहिए बच्चे को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुचनी चाहिए नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शीघ्र स्तनपान करवा ना जरुरी है माँ का दूध अमृत के समान है यही माँ का दूध बच्चे को ताकत प्रदान करता है साथ जन्म लेने वाले शिशु को कम स्व कम 6 माह तक शिर्फ़ माँ का दूध ही पिलाना चाहिए दूसरा कोई आहार नहीं देना चाहिए
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विधा भाबर ,अंतिम बाला सोनी,रजनी,हिना,मंजुला,सतोष,मीना आदि उपस्थीत थे
Tags
jhabua