पुलिस ने पालतू जानवर चुराने वाले पति पत्नी को पकड़ा | Police ne paltu janwar churane wale pati patni ko pakda

पुलिस ने पालतू जानवर चुराने वाले पति पत्नी को पकड़ा

पुलिस ने पालतू जानवर चुराने वाले पति पत्नी को पकड़ा

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुजर पाड़ा से बीती रात 1 बजे राकेश पिता हेलोत के मकान से एक पालतू जानवर भैंस जिसकी लगभग कीमत 85 हजार जो कि गर्भावती थी। साथी ही एक भैंस का बच्चा जिसकी लगभग कीमत 15 हजार कुल राशि एक लाख रुपये के पालतू जानवर 1बजे देखे थे व फिर से रात 3 बजे देखे तो पालतू जानवर दिखाई नहीं दिए। बारिश और कीचड़ होने के कारण रात में जब हमने पालतू जानवरों के कदमों के निशान पर पुलिस की सहायता से रात भर कदमों का पीछा किया तो,कदमों के निशान के सहारे सुबह 9 बजे काकनवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परनाली पहुंचे हमें शक हुआ कि जहां भेस के पैरों के निशान खत्म हुए वहां पर पास ही में एक मकान था जो कि खटखटाने पर महिला ने उसका नाम अनिता बताया व यह का मकान मेरे पति पारसिह पिता तोलिया गरवाल का है तब हमें शंका हुई हम ने शोर मचाया तो दरवाजा खोलने पर हमने अंदर घर मे अपने पालतू जानवरो को बंधा हुआ देखा।आरोपी दोनों पति-पत्नी मौके से भागने लगे तभी हमने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ भादवी धारा 379 में अपराध क्रमांक 274 /19 में मामला दर्ज कर में मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपी पर कार्रवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post