पीथमपुर उद्योगों मैं एवं भारतीय मजदूर संघ ने भी मनाई विश्वकर्मा जयंती | Pithampur uddhyog main ewam bhartiy majdur sangh ne bhi manai vishvkarma jayanti

पीथमपुर उद्योगों मैं एवं भारतीय मजदूर संघ ने भी मनाई विश्वकर्मा जयंती

पीथमपुर उद्योगों मैं एवं भारतीय मजदूर संघ ने भी मनाई विश्वकर्मा जयंती

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर उद्योग नगरी में कई कल कारखानों में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। अवकाश घोषित होने से उद्योगों में धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।

पीथमपुर उद्योगों मैं एवं भारतीय मजदूर संघ ने भी मनाई विश्वकर्मा जयंती

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भारतीय मजदूर संघ के नेता सी डी पाटिल द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापना की गई । इस अवसर पर रिपुसूदन पांडे दिलीप दहीते कमलेश मिश्रा रूप सिंह हाडा कृष्ण बल्लभ केवड़ा पीएन सिंह शिवाजी धनुरे नेमीचंद पाटिल दीपक मिश्रा राम प्रमोद सिंह नितिन पाटील जितेंद्र शिरके शैलेंद्र मीणाआदि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post