पीथमपुर में ताजिये जुलूस का किया स्वागत
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - जय नगर कॉलोनी मे मुस्लिम समाज द्वारा निकले गए ताजिए के जुलूस का स्वागत जय नगर चौराहे पर वार्ड नंबर 17 की पार्षद मनीषा लालू शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। डॉ हेमंत कुमार हीरोले, संतोष विश्वकर्मा, गिरीश मेहता ,प्रकाश वैष्णव, बिट्टू गोविंद रवि खोडके सहित काफी तादाद में युवाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
Tags
dhar-nimad