हजरत इमाम हुसैन की याद में निकला भव्य ताजिया जुलूस
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - धन्नड खुर्द में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समाज ने निकाला भव्य ताजिया का जुलूस हुसैनी परचम के साथ तिरंगे झंडे के साथ राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश धन्नड के वार्ड क्रमांक 2 और वार्ड क्रमांक 3 के दोनों अखाड़ों ने एक साथ भव्य जुलूस निकाला जिसका क्षेत्र के मुख्य मार्गों से जुलूस होकर निकला जिसमें जगह जगह पर मुकाम पर दरूद खानी लंगर शरीफ और तबर्रुक ,शरबर,फल फ्रुट तकसीम की गई जुलूस में सभी हिंदू मुस्लिम भाई एक साथ एकता के साथ चल रहे थे साथ ही अखाड़ों के माध्यम से छोटो से लेकर बड़ों तक अखाड़े में अपनी-अपनी पेतेरेबाजी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे थे, अंत में कर्बला पहुंचने के बाद सभी ने कब्रिस्तान की ओर रुख किया और अपने परिवार वालों के लिए दरूद फातिहा कर उन्हें याद किया जानकारी अमजद मनसूर पटेल ने दी।
Tags
dhar-nimad