पैरालीगल वॉलिंटियर्स ने डूब प्रभावित क्षेत्र पहुच कर जानी डूब प्रभावितो की समस्या
राजपुर (संजय सुरानिया) - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में डूब प्रभावित क्षेत्रो में पैरालीगल वोलेंटियर ने टापू में तब्दील हो चुके ग्राम जांगरवा पहुच कर डुब प्रभावितो की पानी बिजली खाने की जानी समस्या कानूनी मदद लेने के लिए किया जागरूक नि शुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने की दी सलाह साथ ही फसल के नजदीक पानी पहुचने में मुंगफली की फसल को तुड़वाने में मदद की डूब प्रभावित लक्षमण मकान खाली करने की दहशत में मौत हो जाने पर उनके परिवार वालो से मिलकर कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए किया जागरूक दरसल सरदारो सरोवर बांध के बेक वाटर के चलते नर्मदा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है कई गांव डूब चुके कई गांव टापू में तब्दील हो गए ऐसे में डूब प्रभवितो को मदद के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण ले तहत पैरालीगल वॉलिंटियर्स डूब प्रभवितो की मदद के लिए आगे आये।
Tags
badwani