नवरात्रि को लेकर जागा नगरपालिका अमला सहित पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के साथ किया निरीक्षण | Navratri ko lekar jaga nagarpalika amla

नवरात्रि को लेकर जागा नगरपालिका अमला सहित पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के साथ किया निरीक्षण

नवरात्रि को लेकर जागा नगरपालिका अमला सहित पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के साथ किया निरीक्षण

आखिर कब मिलेगी गड्डो वह धूल से मुक्ति

सेंधवा (रवि ठाकुर) - अतिवर्षा से पुराने एबी रोड बड़े बड़े गद्दों को तुरंत भरा जाकर रोड को सुधरा जावे । रोड के किनारे लगी घास को काटा जाकर भारी वाहनों की आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की मांग नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव ने शासन से की है ।

नवरात्रि को लेकर जागा नगरपालिका अमला सहित पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के साथ किया निरीक्षण

नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी नवरात्रि के पर्व को मध्यनजर रखते हुए नपा अध्यक्ष यादव ने पुराने एबी रोड का नपा अधिकारी के साथ पीडब्लूडी के इंजीनियर के साथ निरीक्षण किया । इस दौरान मैकेनिक नगर पर पानी की निकासी नही होने पर व अत्याधिक वर्षा होने से रोड की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी । जनता ने बताया कि यह कि स्थिति इतनी खराब हो गयी कि वाहन के साथ साथ पैदल चलना भी मुश्किल होकर दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने जैसा लग रहा है । नपा अध्यक्ष ने पीडब्लूडी अधिकारियों को इसे तत्काल मरमत करने को कहा गया । कीचड़ हटा कर सड़क को दुरुस्त कर रोड के किनारे की नाली को खोला जाए ।  नपा सीएमओ मधु चौधरी व उपयंत्री सचिन आलूने को निर्देशित किया कि वे पीडब्लूडी विभाग को सहयोग देवे । साथ ही रोड के पास वर्षा से उग आए हरि घास को काट कर रोड की सफाई कराई जावे । रात्रि को पर्याप्त रोशनी हो इसके लिए रोड पर अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था की जाए । छोटी बिजासन मंदिर से फोरलेन तक अतरिक्त बिजली के लगाई जावे । मार्ग पर अंधेरा नही रहना चाहिए । इसके साथ ही दर्शनार्थियो को पैदल आवागमन में परेशानी न हो इस लिए जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने की मांग की है यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में दर्शनार्थियो सुबह 4 बजे से 8 बजे तक व शाम 4 से 8 बजे तक माता के दर्शन हेतु जाते है इस समय दर्शनार्थियो का हुजूम उमड़ता है कोई दुर्घटना घटित न हो इस लिए नगर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर 8 घंटे का प्रतिबंध नवरात्रि तक लगाने का पत्र लिखा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post