बिजली गिरने से हुई दो भैसों की मौत
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के एक ग्राम में बिजली गिरने से दो भैसों की मरने का मामला प्रकाश में आया है ।मिली जानकारी के मुताबिक शहर से 10 की मि दूरी पर स्थित ग्राम छावल में शाम साढ़े 4 बजे बिजली गिरने से हेमराज ढबाके की दो भेस मर गई ।दोनों भेस छावल से खापा मार्ग पर स्थित टेकड़ी पर चर रही थी अचानक बिजली गिरने भेसो की मौत हो गई जिससे किसान को 1 लाख का नुकसान हो गया ।मामले की जानकारी पुलिस थाना आमला में दी गई जिसके बाद थाना प्रभारी एस एन मुकाती ने राजस्व विभाग को मामले की जानकारी दी ।
वही शहर सहित आसपास के ग्रामो में शाम 4 बजे से तेज बारिश का दौर शाम 7 बजे तक जारी था।
Tags
dhar-nimad
