नाविकों ने ओम्कारेश्वर मैं मौन रैली निकाली | Naviko ne omkareshwar main mon raily nikali

नाविकों ने ओम्कारेश्वर मैं मौन रैली निकाली



जिला प्रशासन एवं एन एच डी सी के विरुद्ध नाविकों ने अपनी मांगो को दोहराते हुए ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - नाविक संघ के भोला राम केवट कैलाश बावरिया संतोष आदि ने बताया कि हमने पूर्व में भी प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर महोदया श्री मति तन्वी सुन्द्रियाल को ज्ञापन सौंपा था कार्यवाही नहीं होने पर पत्र के माध्य्म से भी अवगत कराया की हमारे पास बच्चो की फीस भरने तक के पैसे नही है हमारे घरों मैं खाने के तक के लिए नही है  लेकिन हमारी कोई सुनबाई नही हो रही है हम सब नाविक मौन रैली निकालकर शासन प्रशासन को फिर से अवगत करा रहे है 

नगर परिषद ने भी मीटिंग कर प्रस्ताव पारित कर दिया है फिर भी कोई नहीं सुन रहा अभी तहसीलदार और एसडीएम एवं कलेक्टर महोदया को तहसीलदार के माध्य्म से ज्ञापन दे रहे है हमारी बाढ़ में  चार नावे पानी में डूब गई है  हमे शासन प्रशासन हमारी मांगो शासन प्रशासन गंभीरता से लें अन्यथा आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News