नाविकों ने ओम्कारेश्वर मैं मौन रैली निकाली
जिला प्रशासन एवं एन एच डी सी के विरुद्ध नाविकों ने अपनी मांगो को दोहराते हुए ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - नाविक संघ के भोला राम केवट कैलाश बावरिया संतोष आदि ने बताया कि हमने पूर्व में भी प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर महोदया श्री मति तन्वी सुन्द्रियाल को ज्ञापन सौंपा था कार्यवाही नहीं होने पर पत्र के माध्य्म से भी अवगत कराया की हमारे पास बच्चो की फीस भरने तक के पैसे नही है हमारे घरों मैं खाने के तक के लिए नही है लेकिन हमारी कोई सुनबाई नही हो रही है हम सब नाविक मौन रैली निकालकर शासन प्रशासन को फिर से अवगत करा रहे है
नगर परिषद ने भी मीटिंग कर प्रस्ताव पारित कर दिया है फिर भी कोई नहीं सुन रहा अभी तहसीलदार और एसडीएम एवं कलेक्टर महोदया को तहसीलदार के माध्य्म से ज्ञापन दे रहे है हमारी बाढ़ में चार नावे पानी में डूब गई है हमे शासन प्रशासन हमारी मांगो शासन प्रशासन गंभीरता से लें अन्यथा आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
Tags
khargon