नर्मदा पुल से छलांग लगाने वाले युवक का अभी तक पता नहीं | Narmada pul se chhalang lagane wale yuvak ka abhi tak pata nhi

नर्मदा पुल से छलांग लगाने वाले युवक का अभी तक पता नहीं 

नर्मदा पुल से छलांग लगाने वाले युवक का अभी तक पता नहीं

धामनोद (मुकेश सोडानी) - तीन दिन पूर्व खलघाट  से अपने परिवार के साथ इलाज कराने जा रहे बड़वानी जिले के  ठीकरी तहसील के लखनगांव के युवा पवन गोपाल सनवेदी का पता अभी तक नहीं चल पाया जानकारी देते हुए परिवार वालों ने बताया कि वह इलाज कराने के लिए अपने माता पिता और परिवार वालों के साथ इंदौर जा रहे थे तभी ब्रिज पर गाड़ी धीमी हुई तो पवन ने छलांग लगा दी गोताखोरों ने भी ढूंढने का प्रयत्न किया लेकिन नर्मदा का जलस्तर इस समय काफी बढ़ा हुआ है इस वजह से पता नहीं चल पाया गौरतलब है कि खलघाट पुल पर पुल से नर्मदा में छलांग लगाने की घटनाएं आए दिन हो रही है प्रशासन ने वहां पर जाली लगाने की  बात कही थी लेकिन अभी तक कोई भी योजना धरातल पर मूर्त रूप नहीं ले पाई 4 दिन बीत जाने के बाद भी पवन का पता नहीं चल पाया परिवार वाले नर्मदा तट क्षेत्र पर पवन को तलाश रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post