नाले में गिरने से दो वर्षीय बालक की हुई मौत
पेटलावद (मनीष कुमट) - दो वर्षीय बालक कि नाले में गिरने से हुई मौत ,माता पिता के साथ मामा के घर गए बालक जो कि नाले के तेज बहाव के चलते पानी में गिरने से हुआ हादसा, सूत्रों के अनुसार चला की मृतक के पिता पेटलावद लोक सेवा केंद्र में कार्यरत है जो अपने मृतक पुत्र को पोस्टमार्टम के लिए पेटलावद सामुदायिक केंद्र में लाये थे,उक्त घटना पेटलावद थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी गेहंडी की है।
Tags
jhabua