मप्र विद्युत कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा हुई संपन्न | MP Vidyat karmachari sahkari sakh sanstha maryadit jhabua

मप्र विद्युत कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा हुई संपन्न

मप्र विद्युत कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा हुई संपन्न

झाबुआ (मनीष कुमट) - मप्र विद्युत कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित झाबुआ की 25वीं वार्षिक साधारण सभा स्थानीय चैतन्य मार्ग स्थित अपना रेस्टोरेंट के सभा कक्ष में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मप्र पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी वृत्त झाबुआ के अधीक्षण यंत्री एससी वर्मा उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री नीतिन चौहान मौजूद थे। सभा में मुख्य रूप से संस्था की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही सेवानिवृत्त हुए सदस्यों का स्वागत करने के अतिरिक्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के प्रतिभाषाली बच्चों का सम्मान किया गया। 

मप्र विद्युत कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा हुई संपन्न

शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर हुआ। अतिथियों का स्वागत संस्था के मुख्य सलाहकार भरत माहेष्वरी, उपाध्यक्ष नंदकिषोर राठौर, मुख्य संचालक जितेन्द्रसिंह चंदेल, भगवतीप्रसाद जासवाल, कोमलसिंह ठाकुर, नरसिंह दीता, नरपत केरिया आदि ने किया। बाद सहकारी साख संस्था की प्रगति रिपोर्ट संस्था के संचालक कैलाष पाटीदार एवं मोहित गुप्ता ने प्रस्तुत की। जिस पर उपस्थित मुख्य अतिथि अधीक्षण यंत्री श्री वर्मा एवं कार्यपालन यंत्री श्री चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त की। बाद अतिथियों ने अपने उद्बोधन में मुख्य रूप से सहकारी साख संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों की संख्या ओर बढ़ाए जाने पर जोर दिया।

इन सेवानिवृत्त सदस्यों को प्रदान किए उपहार

बाद स्वागत के क्रम में झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के सेवानिवृत्त सदस्यों में षिवसिंह नाथुसिंह मण्डेष्वर, दिलीपसिंह जसवंतसिंह रानापुर, शंकरसिंह राजपूत झकनावदा, मगनसिंह डावर आलीराजपुर, लक्ष्मणसिंह सिसौदिया झकनावदा, अषोकसिंह बोराना पेटलावद, रामा बाबु झाबुआ का स्वागत पुष्पामाला पहनाकर एवं उपहार भेंटकर किया गया।

इन बच्चां का किया सम्मान

वहीं विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मान के क्रम में प्रतिभावान बच्चां में आयुषी जितेन्द्रसिंह चंदेल झाबुआ, मंमाषा संतोषकुमार जैन खवासा, पायल दिलीप भाबोर झाबुआ, तान्या संजय माली भाबरा, हर्ष संजय माली भाबरा, मोना एवं प्रिया षिवचरण बाथम झाबुआ, अदिती अरविन्द पासवान काकनवानी, सावन मनोहरसिंह बांगडि़या थांदला एवं कोमल षिवचरण बाथम झाबुआ का सम्मान अतिथियों द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर किया गया। इस अवसर झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले से बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं संस्था के संचालकगण उपस्थित थे। संचालन कैलाष पाटीदार एवं मोहित गुप्ता ने किया एवं अंत में आभार भगवती जायसवाल ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post