मोहर्रम का पर्व शांति और भाई चारे के साथ मनाया गया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - हिंदू मुस्लिम भाइयों ने भाई चारे के साथ पर्व मना कर अमन चैन का संदेश दिया मुस्लिम भाइयों ने ताजियों के साथ युसूफ म्यूजिक ब्रास बैंड पार्टी यावला महाराष्ट्र हबीब ब्रास बैंड अमलनेर के साथ नगर में निकाला नगर के मंदिरों के सामने हिंदू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों को गले लगाया बैंड पर नफरत की लाठी तोड़ो लालच का खंजर फेंको मेरे देश के प्रेमियों आपस में प्रेम करो देवा हो देवा गणपति देवा तूने मुझे बुलाया है शेरावाली शिरडी वाले साईं बाबा वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी भजन राष्ट्रीय गीत सुनाएं हिंदू मुस्लिम युवाओं ने नाच कर एक दूसरे के ऊपर पैसे वार ने लगे।
तहसील दार विजय तलवारे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आनंद सिंह वास्केल गंधवानी के थाना प्रभारी नरेंद्र सूर्यवंशी कहीं पुलिस जवान हर जगह पर तैनात किए गए थे माहौल खराब ना हो इस वजह से थाना प्रभारी ने मोहरम पर नजर बनाए रखी थी रात में ताजिए इमामबाडे़ वॉच जहां हिंदू मुस्लिम परिवार ने मन्नत वाले बच्चों का तोला गया इमामबाड़े पहुंचकर जियारत की बुधवार को ताजिए सात उमरी में विसर्जन किया गया असलम खान फिरोज खान ने नगर के लोगों का मुस्लिम समाज का आभार माना
Tags
dhar-nimad